18 मार्च 2018 से चैत्र नवरात्रि के शुरु होते ही भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो गई है. "चैत्र शुक्ल १" इस दिन को सनातन धर्म को माननेवाले लोग "गुढ़ी पाड़वा" (कहीं कहीं पर इसे 'गुड़ी पड़वा' भी कहा जाता है) के नाम से भारतीय नववर्षारंभ अर्थात नए वर्ष के आरम्भ के रूपमें बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. गुढ़ी का मतलब होता है विजय, गुढ़ी विजय की प्रतिक है और पाड़वा का मतलब होता है चैत्र माह के शुक्ल पक्ष का पहला दिन. सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार नवरात्रि या गुढ़ी पाड़वा के दिन कोई भी शुभ कार्य बिना किसी संकोच के प्रारम्भ किया जा सकता है. किसी भी शुभकार्य के लिए अथवा नए कार्य की शुरुवात करने के लिए गुढ़ी पाड़वा को सबसे शुभ, सबसे अच्छा दिन माना जाता है.
यह भारतीय नववर्ष आपके परिवार में खुशहाली और समृद्धि बढ़ानेवाला रहे. आप सभी को भारतीय नववर्ष, गुढ़ी पाड़वा 2018 (युधिष्ठिर सम्वत 5160) की हार्दिक शुभकामनाएं !
May this Bharatiy New Year brings in Happiness and prosperity in your family. Happy Gudi Padwa 2018 !
No comments:
Post a Comment