सेठ दामोदरदासजी राठी भारत के चमकते हुऐ सितारों में से एक थे। प्रखर देशभक्त, निष्काम दानी, भारत के उज्वल पुरूष-रत्न, भारत माता के सच्चे सपूत, मारवाड़ मुकुट थे। सेठ दामोदरदासजी राठी को माहेश्वरी समाज का (माहेश्वरीयों का) राजा कहा जाता था। आपको तिलक युग का भामाशाह कहा जाता है। माहेश्वरी समाज की शीर्ष धार्मिक-आध्यात्मिक प्रबंधन संस्था "माहेश्वरी अखाडा" द्वारा दिया जानेवाला माहेश्वरी समाज का सर्वोच्च सम्मान "माहेश्वरीरत्न" पुरस्कार वर्ष 2013 में कै. सेठ दामोदरदासजी राठी को दिया गया।
सेठ दामोदरदासजी राठी के जीवन परिचय की अधिक जानकारी के लिए कृपया इस Link पर click कीजिये > माहेश्वरी रत्न शेठ दामोदरदास राठी का जीवन परिचय
No comments:
Post a Comment