कलर्स टीवी के बहुचर्चित रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी- सीजन 8 के
विजेता बन गए है शांतनु माहेश्वरी. 22 जुलाई को शुरू हुआ शो दो महीने तक
चला और बीती रात शो के विनिंग स्टंट थे. बता दें कि फैंस कलर्स शो के विनर
के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे., सीजन 8 में शांतनु माहेश्वरी ने
सबको चौंकाते हुए जीत दर्ज की. शांतनु का मुकाबला छोटे पर्दे की मशहूर बहू
अक्षरा यानि हीना खान और रवि दूबे के साथ था, दोनों को मात देते हुए शांतनु ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
Congratulations शांतनु माहेश्वरी.
No comments:
Post a Comment