बच्चों के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन
11 मई 2016 l वरंगल : माहेश्वरी
महिला मंडल, वरंगल द्वारा आयोजित 4 साल से 14 साल तक के सभी बच्चों के
लियें ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन कार्यक्रम आज 11 मई को PSMS के भवन
में संपन्न हुवा। शिविर का समापन में मुख्य अथिति श्रीमती बीना किशनजी बोहरा, संपतजी लाहोटी, प्रहलादजी सोनी, श्रीगोपालजी तोष्णीवाल, श्री रमेशजी
बंग, इन्नेरविल क्लब की अध्यक्षा श्रीमती लावण्याजी तथा बड़ी संख्या में समाजबंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment