(माहेश्वरी न्यूज़ एजंसी) l ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (AIMSF) के राष्ट्रिय अध्यक्ष भवानीप्रसाद माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए अखिल माहेश्वरी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। एक प्रसिद्धि पत्रक के द्वारा इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अखिल माहेश्वरी निरन्तर समाज की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। उनकी समाज के प्रति निष्ठा एवं कार्यशैली को देखते हुए उन्हें मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समाज के विविध संगठनों ने एवं समाज के गणमान्य समाजबंधुओं ने अखिल माहेश्वरी का अभिनन्दन किया है l
Masik Divy Maheshwari is a news magazine dedicated to Maheshwari community. Info and News about Maheshwari, Maheshwari community, Maheshwari samaj, Maheshwari symbol, Maheshwari history, Maheshwari Akhada, Maheshacharya, Premsukhanand Maheshwari, Maheshwari Awards, Maheshwari Ratna, Divy Award, Maheshwari culture, Maheshwari Vanshotpatti Diwas, Maheshwari Utpatti Diwas, Mahesh Navami, activities of Maheshwari organizations etc. is given on this site.
अखिल माहेश्वरी बने एआईएमएसएफ के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष
(माहेश्वरी न्यूज़ एजंसी) l ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (AIMSF) के राष्ट्रिय अध्यक्ष भवानीप्रसाद माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए अखिल माहेश्वरी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। एक प्रसिद्धि पत्रक के द्वारा इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अखिल माहेश्वरी निरन्तर समाज की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। उनकी समाज के प्रति निष्ठा एवं कार्यशैली को देखते हुए उन्हें मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समाज के विविध संगठनों ने एवं समाज के गणमान्य समाजबंधुओं ने अखिल माहेश्वरी का अभिनन्दन किया है l
माहेश्वरी प्रगति मंडल, मुंबई द्वारा जलसेवा
भीषण सूखे से झुलस रहे महाराष्ट्र में लोगों को राहत पहुंचाने में माहेश्वरी समाज भी अपना योगदान दे रहा है l माहेश्वरी प्रगति मंडल, मुंबई ने टैंकर से लोगों को पानी पहुंचाने का सेवाकार्य शुरू किया है l महाराष्ट्र के अलग अलग सूखाग्रस्त इलाकों में वहाँ के स्थानीय माहेश्वरी मंडल और संगठन भी इस कार्य में अपना-अपना योगदान दे रहे है l
Students Summer Camp Warangal Telangana
बच्चों के ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन
11 मई 2016 l वरंगल : माहेश्वरी
महिला मंडल, वरंगल द्वारा आयोजित 4 साल से 14 साल तक के सभी बच्चों के
लियें ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन कार्यक्रम आज 11 मई को PSMS के भवन
में संपन्न हुवा। शिविर का समापन में मुख्य अथिति श्रीमती बीना किशनजी बोहरा, संपतजी लाहोटी, प्रहलादजी सोनी, श्रीगोपालजी तोष्णीवाल, श्री रमेशजी
बंग, इन्नेरविल क्लब की अध्यक्षा श्रीमती लावण्याजी तथा बड़ी संख्या में समाजबंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)