अखिल माहेश्वरी बने एआईएमएसएफ के मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष


(माहेश्वरी न्यूज़ एजंसी) l ऑल इंडिया माहेश्वरी स्टूडेंट्स फेडरेशन (AIMSF) के राष्ट्रिय अध्यक्ष भवानीप्रसाद माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष की नियुक्ति करते हुए अखिल माहेश्वरी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी हैं। एक प्रसिद्धि पत्रक के द्वारा इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अखिल माहेश्वरी निरन्तर समाज की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहे हैं। उनकी समाज के प्रति निष्ठा एवं कार्यशैली को देखते हुए उन्हें मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समाज के विविध संगठनों ने एवं समाज के गणमान्य समाजबंधुओं ने अखिल माहेश्वरी का अभिनन्दन किया है l